एनकेबीएमजी में मनाया गया संस्थापक नवल किशोर भरतीया जी का जन्म दिवस

0
27

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। शुक्रवार को नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में महाविद्यालय के संस्थापक स्व0 नवल किशोर भरतिया जी का जन्म दिवस पूर्ण श्रद्वाभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्व प्रथम महाविद्यालय की अवैतनिक सचिव इन्दुरानी, प्रबंध समिति की सदस्या संगीता भार्गव तथा प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी आदि ने स्व0 नवल किशोर भरतिया जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भाव भीनि श्रद्वान्जली अर्पित की।

तदुपरान्तं सभी प्रवक्ताओं व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ मिलकर वैदिक मंत्रों के साथ आर्यसमाज रीति रिवाज के अनुसार राजेन्द्र जिज्ञासु द्वारा कराये गये शान्ति यज्ञ के आयोजन को सम्पन्न किया।

       यज्ञ का आयोजन यज्ञ समिति प्रभारी डा0 राका शर्मा, डा0 रीता, डा0 नीता गुप्ता व अमनदीप कौर द्वारा किया गया। यद्यपि प्रति वर्ष की भाँति महाविद्यालय संस्थापक दिवस कार्यक्रम में कोविड 19 महामारी के कारण विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समारोह पूर्वक आयोजन नहीं हो सका, इसलिये महाविद्यालय की प्रगति व छात्राओं के चहुँमुखी विकास की कामना के लिये ईश्वर से प्रार्थना हेतु यज्ञ का आयोजन किया गया।

इस दौरान सभी प्रवक्ताओं ने कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक नियमों का पालन किया। यज्ञ का समापन ऊँ उच्चारण के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा0 रीता ने किया।