सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में छात्र कल्याण परिषद के तत्वाधान तथा प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल के निर्देशन में शिक्षिका छात्र परिचय दिवस का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम की संयोजिका डा0 अमिता चैधरी ने छात्राओं को सभी विभाग की प्रभारीगण तथा प्रवक्ताओं से परिचित करवाया। महाविद्यालय में छात्राओं के हित में बनायी गयी विभिन्न समितियों के प्रभारीगण एवं सदस्यों से भी छात्राओं को परिचित करवाया गया जिससे सभी छात्रायें समितियों के कार्यो से लाभान्वित हो सकें। कार्यक्रम का संचालन समिति सदस्य विभा सिंह ने किया।
इसके उपरान्त अनुशासन समिति की प्रभारी अमनदीप कौर ने छात्राओं को कालिज के अनुशासन संबधी नियमों से अवगत करवाया। इसके बाद आॅनलाइन ऐजूकेशन एण्ड लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम सेल प्रभारी मोनिका राधव द्वारा एक वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होने छात्राओं को काॅलिज की वेवसाइड से अवगत करवाया तथा पीपीटी के माध्यम से मेल आई डी बनाना सिखाया। वर्कशाॅप में डा0 अपर्णा राय, डा0 रेनु गुप्ता तथा डा0 शीतल का सहयोग रहा।
प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने बी0ए0, बी0एससी0 प्रथम वर्ष की छात्राओं को कालिज में अनुशासित जीवन जीने, समयानुसार कक्षाओं में उपस्थित रहने तथा कालिज परिसर में स्वच्छता बनाये रखने हेतु बल दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र कल्याण परिषद के सभी सदस्य डा0 आरती ओझा, प्रियंका, अंजुलि अग्रवाल, डा0 इमराना तथा अनुशासन समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुन्नी, महक राजन, रोहताश, रजनीश आदि का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त प्रवक्तायें उपस्थित रहीं। अंत में कार्यक्रम संयोजिका अमिता चैधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।