एनकेबीएमजी में युवा दिवस के रुप में मनायी गयी स्वामी विवेकानन्द जयन्ती

0
53

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमी पीजी कालिज में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों व राजनीति विज्ञान द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयन्ती युवा दिवस के रुप में धूमधाम से मनायी गयी। यह कार्यक्रम एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा0 सोमपाल सिंह के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 के0पी0 सिंह के संरक्षण व राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक डा0 अशोक श्रोती तथा राज्य संपर्क अधिकारी डा0 अंशुमाली के विशिष्ट आतिथ्य में संचालित हुआ।

          कुलपति प्रो0 के0पी0 सिंह ने स्वंय सेविकाओं को विश्वविद्यालय से आॅनलाइन सम्बोधित करते हुए उन्हें स्वामी विवेकानन्द के 10 आदर्श सिद्वान्तों से अवगत करवाते हुए उनपर चलते हुए जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया। डा0 अशोक श्रोती ने स्वंय सेविकाओं को युवा दिवस की बधाई देते हुए उन्हें युवाओं में निहित जोश को सकारात्मक दिशा में लगाने का आवाहन किया। तत्पश्चात महाविद्यालय में भाषण व निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक स्वंय सेविकाओं ने भाग लिया। युवा संसद में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महाविद्यालय की स्वंय सेविका हिमांशी शर्मा को प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी व जनपद की राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी डा0 रीता ने सम्मानित किया। प्राचार्या महोदया ने स्वंय सेविकाओं को युवा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द की शिक्षा का दर्शन युवाओं के बहुमुखी विकास पर आधारित है।

     साधना, शोभारानी, अन्नु सिंह, युक्ति, जैबुन निशा, शाइस्ता बी तथा इकरा बी आदि ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन, उनके सांस्कृतिक राष्ट्रवाद व भारतीय राजनीति में उनके योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों की अधिकारीगण डा0 नीता गुप्ता व डा0 रीता द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रवक्तागण अमनदीप कौर, शीतल गहलौत, डा0 बबिता आदि उपस्थित रहीं। मुकेश कुमार व राजेन्द्र का सहयोग रहा।