सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता कार्यक्रमों के अंतर्गत पोस्टर, प्रश्नोत्तरी व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में नीलम, मनीषा व किरण ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नेहा रस्तोगी व मुस्कान ठाकुर प्रथम, काजल द्वितीय तथा सृष्टि व सताक्षी श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में रुबी, गौरी भारती व शिवानी शर्मा प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल में डा0 अर्चना कुमारी व डा0 दीपा पाठक शामिल थीं। प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने सभी प्रतिभागी छात्राओं के कार्य की प्रशंसा की तथा विजेता छात्राओं को बधाई दी।
डा0 रीता ने बताया कि सभी विजेता छात्रायें 15 नवम्बर को राजकीय महाविद्यालय सम्भल में सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा विषय पर होने वाली जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों की कार्यक्रम अधिकारीगण डा0 रीता व शीतल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दिभी का सहयोग रहा।