एनकेबीएमजी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ

0
64

सम्भल/चन्दौसी (आलोक शर्मा/राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी अमन दीप कौर के संयोजन में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन का शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्घाटन महाद्यिालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने फीता काटकर किया।

प्रतियोगिता के प्रथम दिन चक्का फेंक, गोला फेंक तथा स्लो साइकिल रेस का आयोजन किया गया। प्राचार्या महोदया ने छात्राओं को प्रेत्साहित करते हुए कहा कि छात्राओं को खेलभावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिये। महाविद्यालय की छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता की।

         स्लो साइकिल रेस में महक प्रथम, प्रीति कुमारी द्वितीय तथा खुशी सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। गोला फेंक में प्रतिज्ञा उपाध्याय प्रथम, मानवी व अंकुशी द्वितीय तथा प्रीति तृतीय स्थान पर रहीं। चक्का फेंक में वन्दना प्रथम, शैलेश द्वितीय तथा प्रीति तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेलकूद समिति की सदस्याओं सुमन श्रेष्ठ, प्रियंका, सुमबुल का पूर्ण सहयोग रहा। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की प्रवक्ताओं मोनिका राघव, प्रीति चैधरी, नेहा शर्मा, अलका धीमान, मीनाक्षी शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों मुकेश, अंकित, राजेन्द्र आदि का पूर्ण सहयोग रहा।