एनकेबीएमजी में विश्व जनसंख्या दिवस व हर घर तिरंगा के अंतर्गत हुए प्रोग्राम

0
48

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में आजादी का अमृत महोत्सव व मिशन शक्ति अभियान समिति के तत्वाधान में विश्व जनसंख्या दिवस व घर घर तिरंगा के अंतर्गत प्रोग्राम आयोजित किये गये। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल के दिशा निर्देशन में दोनों समितियों की प्रभारी डा0 रीता व डा0 नीता गुप्ता के द्वारा आॅनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के लगभग 250 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

         स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव प्रोग्राम देश भर में गरिमामयी रुप से मनाया जा रहा है। महाविद्यालय की अमृत महोत्सव प्रोग्राम की प्रभारी डा0 रीता ने जानकारी दी कि उक्त प्रोग्राम के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार ने राष्टीय कार्यान्वयन समिति गठित कर 11 से 17 अग्रस्त 2022 के मध्य हर घर तिरंगा प्रोग्राम अनुमोदित किया है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक भारतीय को अपने घर व प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिये प्रेरित किया जाना है। प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट प्रेम की भावना को जागृत करना है। उपरोक्त के अनुपालन में महाविद्यालय की गृहविज्ञान विभाग की प्रवक्ता आरती ओझा के मार्ग दर्शन में छात्राओं ने तिरंगे झण्डे अपने हाथों से सिलकर शासन के घर घर तिरंगा प्रोग्राम में उत्साह पूर्वक सहभागिता की। प्राचार्या ने छात्राओं के कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और छात्राओं को राष्ट ध्वज सहित सभी राष्ट प्रतीकों के प्रति सम्मान व गौरव का भाव जागृत करने के लिये प्रेरित किया।