सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान समिति एवं आजादी का अमृत महोत्सव के संयुक्त तत्वाधान में विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की 32 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्राचार्या ने कहा कि महिलाओं को उनके स्तपनपान संबधी अधिकार के प्रति जागरुकता प्रदान करने के लिये प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के पहले सप्ताह में 1 से 8 अगस्त तक विश्व स्तनपान दिवस मनाया जाता है। उन्होने बताया कि नवजात शिशुओं के लिये मां का दूध अमृत समान होता है। यह कुपोषण तथा अतिसार जैसी बीमारियों से बचाता है।
उन्होने बताया कि इस सप्ताह को सफलता पूर्वक मनाने के लिये तथा महिलाओं को जागरुक करने के लिये महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता तथा अतिथि व्याख्यान का भी आयोजन किया जायेगा। बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा स्वाति ने भी इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन अंजुलि अग्रवाल द्वारा किया गया। अंत में मिशन शक्ति प्रभारी डा0 नीता गुप्ता ने प्रचार्या तथा अन्य प्रवक्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमनदीप कौर, प्रिंयका, डा0 बबीता, डा0 इमराना आदि प्रवक्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।