सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान समिति एवं आजादी का अमृत महोत्सव के संयुक्त तत्वाधान में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय की 19 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में नीलम प्रथम, अरीशा द्वितीय तथा मोनिका व रिफा तृतीय स्थान पर रहीं। स्वाति सिंह व संजना राठौर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डा0 रंजना अग्रवाल संस्कृत विभाग व डा0 सुमिता शर्मा शामिल रहीं। प्राचार्या ने सभी प्रतिभागियों के कार्य की प्रशंसा कर उन्हें शुभकामनायें दीं तथा विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में आजादी का अमृत महोत्सव समिति प्रभारी डा0 रीता, मिशन शक्ति प्रभारी डा0 नीता गुप्ता, प्रियंका, डा0 बबीता, अंजुलि अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर डा0 राका शर्मा भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संयोजन आरती ओझा तथा अमनदीप कौर द्वारा किया गया।