सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर चन्दौसी के एनकेबीएमजी पीजी कालिज ने शासन के निर्देशानुसार प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल के संरक्षण में योग समिति द्वारा अष्टम अंतर्राष्टीय योग दिवस मानवता के लिये योग विषय पर प्रशासन द्वारा आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शिरकत की। सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक संजीवनी वाटिका में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की 68 छात्राओं ने योग समिति प्रभारी अमनदीप कौर के नेतृत्व में प्रतिभागिता की। उनके साथ योग समिति के सदस्यगण विभा सिंह, प्रीति देवी, महाविद्यालय की प्रवक्ता डा0 सोनिया बिन्द्रा, डा0 शीतल यादव आदि उपस्थित रहीं।
इसके उपरान्त महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव, मिशन शक्ति समिति एवं योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में प्रातः 8 बजे से योग दिवस मनाया गया। जिसमें योग समिति प्रभारी अमनदीप कौर ने छात्राओं को योगाभ्यास कराते हुए ताड़ासन, वृक्षासन, भंुजंगासन, प्रणायाम, अनुलोम विलोम, कपाल भारती, भ्रामरी, प्राणायाम आदि योगासन करवाये। शान्ति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
महाविद्यालय में 92 छात्रायें, शिक्षकगण तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। योगाभ्यास के उपरान्त छात्रा स्वाति द्वारा योग पर पोस्टर बनाकर योग के महत्व पर विचार प्रस्तुत किये गये। प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं को प्रतिदिन योग करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में विभा सिंह, प्रीति देवी, डा0 नीता गुप्ता, डा0 रीता, डा0 शीतल यादव, अंजुलि अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं। शिक्षणेत्तर कर्मचारी विनय गुप्ता, महक राजन, सत्येन्द्र, रोहताश, संजीव, अजय, राजेन्द्र आदि का योगदान रहा।