एनकेबीएमजी में सिंगल यूज प्लास्टिक के संबध में चलाया गया स्वच्छता अभियान

0
27

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर चन्दौसी के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में सरकार के शासनादेशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनचक्रण एवं प्रतिबंध अभियान के अंतर्गत जीईबी कमेटी के द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल के निर्देशन में प्लास्टिक उन्मूलन के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफाई की गयी।

प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर कपड़े व कागज के हैण्डमेड थैलों के प्रयोग के लिये छात्राओं को प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होने बायोडिग्रेडेबल एवं नाॅन बायोडिग्रेडेबल पदार्थों के निस्तारण के तरीकों के विषय में जानकारी दी।

       इस कार्यक्रम में नेहा शर्मा, शाहिन चैधरी, रुबिना, इरम, युक्ति, आदि 52 छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संयोजन समिति प्रभारी डा0 प्रीति चैधरी द्वारा किया गया।ं कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्तायें अमनदीप कौर, डा0 कविता महाली, आरती ओझा, डा0 इमरानी, डा0 ममता शर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति की सदस्य डा0 रेनु गुप्ता, अंजुलि अग्रवाल, प्रियंका, विभा सिंह का सहयोग रहा। कर्मचारीगण पुष्पा, मुन्नी देवी, अजय आदि का सहयोग रहा। ।