एनकेबीएमजी में हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

0
34

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में जीईबी समिति के तत्वाधान में तथा समिति की प्रभारी डा0 प्रीति चैधरी के संयोजन में कैच द रेन अभियान के अंतर्गत जल ही जीवन कैच द रेन विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 24 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डा0 संगीता गोयल तथा डा0 रीता शामिल थीं। निर्णायक मण्डल के साथ प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने भी छात्राओं द्वारा बनाये गये पोस्टर्स का अवलोकन किया।

       प्रतियोगिता में नीलम कुमारी प्रथम, हिना परवीन द्वितीय तथा प्रवेश कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। शालिनी चैहान एवं संजना राठौर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। छात्राओं ने पोस्टर्स के माध्यम से जल संरक्षण व वर्षा जल संचयन के विषय में जागरुक किया।

प्राचार्या तथा निर्णायक मण्डल ने छात्राओं द्वारा बनाये गये पोस्टर्स की सराहना करते हुए दैनिक जीवन में वर्षा के पानी की बर्बादी रोकने व एक एक बूंद पानी के संरक्षण के वारे में जानकारी दी। अंत में समिति प्रभारी डा0 प्रीति चैधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रोग्राम को सफल बनाने में प्रवकताओं प्रियंका, प्रीति देवी, विभा सिंह एवं अंजुलि अग्रवाल का सहयोग रहा।