एनकेबीएमजी में हुआ फिट इण्डिया साइक्लोथाॅन का आयोजन

0
19

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के अंतर्गत दोनों इकाईयों की प्रभारीगण डा0 नीता गुप्ता व डा0 रीता के नेतृत्व में युवा कार्यक्रम मंत्रालय भारत सरकार के फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज अभियान के तहत फिट इण्डिया साइक्लोथाॅन का आयोजन किया गया।

जिसमें स्वंय सेविकाओं अलीना, अलीशा, प्रिया, रिया शर्मा, कोपल शर्मा, शोभा रानी, युक्ति, मुस्कान, पूजा अग्रवाल आदि ने साइकिल चलाकर महाविद्यालय की सभी छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर शरीरिक शिक्षा की असिस्टेंट प्रोफेसर अमनदीप कौर भी उपस्थित रहीं।