एनकेबीएमजी में हुआ सफाई अभियान का शुभारम्भ

0
62

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर चन्दौसी के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में राष्टीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वच्छता माह के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल, प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी शीतल तथा द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डा0 रीता के दिशा निर्देशन में किया गया।

दोनों इकाईयों की स्वंय सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया और परिसर को स्वच्छ किया। प्राचार्या ने छात्राओं को बताया कि स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार की सराहनीय कोशिश है।

       उन्होने बताया कि अपने आसपारस सफाई रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। भारत सरकाार ने गांव गांव में शौचालययों का निर्माण कार्य कराया है। इसके पीछे सरकर का उद्देश्य है कि भारत को खुले में शौच मुक्त करवाना है।

इस सफाई अभियान में महाविद्यालय की सुरभि रानी, सताक्षी, रुबीना, भूमिका, श्रुति, रति यादव, अतलेश, प्रियंका, स्वार्थी, प्रतिज्ञा, डाॅली, जहानवी, स्नेहा, तनु, पूजा, रजनी, अनुपम, शिवि, संगीता ज्योति, शिवानी, मानसी, वैष्णो भारती, रिंकी, सलोनी आदि स्वंय सेविकाओं ने हिस्सा लिया।