एनकेबीएमजी में 8 सितम्बर को होगी एम0ए0 उत्तरार्ध अंग्रेजी की मौखिक परीक्षा

0
49

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में एम0ए0 उत्तरार्ध अंग्रेजी संस्थागत व व्यक्तिगत छात्राओं की मौखिक परीक्षा 8 सितम्बर गुरुवार को प्रातः 10 बजे से होगी। यह जानकारी महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल तथा अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा0 कविता महाली ने देते हुए कहा है कि इस परीक्षा संबधित सभी छात्रायें नियत दिनांक को परीक्षा शुरु होने से एक घंटा पूर्व महाविद्यालय में आवश्यक रुप से उपस्थित हो जायें।