एनकेबीएमजी रासेयो के तृतीय एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

0
51

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों का तृतीय एक दिवसीय शिविर दोनों इकाईयों की प्रभारीगण डा0 नीता गुप्ता व डा0 रीता के नेतृत्व में ग्राम पतरौआ व करेली में आयोजित हुआ। जिसमें स्वंय सेविकाओं ने जन संपर्क कर ग्राम वासियों को मिशन शक्ति अभियान के प्रति जागरुक किया।

प्रथम सत्र में स्वंय सेविकाओं ने टोली नायिकाओं मीनू कश्यप, प्रीति पाल, अंजलि चन्द्रा, दीक्षा, अन्नू सिंह, कुमकुम, मोनिका, कोपल आदि के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य समझाया व उन्हें महिलाओं को समाज में सम्मान व सुरक्षा का भाव प्रदान करने के लिये प्रेरित किया। उन्होने संबधित विषय पर पोस्टर व स्लोगन आदि लेकर रैली भी निकाली।

        द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि एंटी रोमियो स्काॅट इंस्पेक्टर अंजू भदौरिया व अधिवक्ता रंजना शर्मा ने शिविर में उपस्थित स्वंय सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए उनकी सुरक्षा के लिये मार्शल आर्टस टिप्स, कानून हैल्प लाइन नम्बर्स 1090, 181, 112, 1078 आदि के वारे में विस्तार से जानकारी दी। अधिवक्ता रंजना शर्मा ने आईपीसी की धराओं 354, 498, 125, 376 आदि की जानकारी दी।

इस अवसर पर स्वंय सेविकाओं साजिदा बी, कुमकुम, संगम, हिमांशी शर्मा, अन्नू सिंह, मोनिका आदि ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर कविता व कहानी प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में सुनीता ठाकुर, प्रज्ञा अग्रवाल, प्रीति कुमारी, शिप्रा अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं। मुकेश कुमार का विशेष सहयोग रहा।