सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों का द्वितीय एक दिवसीय शिविर ग्राम पतरौआ व करेली में आयोजित हुआ। जिसमें स्वंय सेविकाओं ने जन संपर्क कर ग्राम वासियों को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया।
प्रथम सत्र में स्वंय सेविकाओं ने सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा विषय पर पोस्टर व स्लोगन बनाये। तत्पश्चात टोली नायिकाओं मीनू कश्यप, प्रीति पाल, अंजलि चन्द्रा, दीक्षा, अन्नू सिंह, कुमकुम, मोनिका, कोपल आदि के नेतृत्व में स्वंय सेकिाओं ने अपने द्वारा बनाये गये पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से ग्राम वासियों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित किया।
द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि जनपद सम्भल के सड़क सुरक्षा अभियान के नोडल अधिकारी ए0आर0टी0ओ0 अमरीश कुमार ने शिविर में उपस्थित स्वंय सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने व दूसरों को भी जीवन रक्षा हेतु बनाये गये वाहन चलाने के नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित करने का आवाहन किया। उन्होने आॅन लाइन लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाते हुए कहा कि बिना लाइसेंस वाहन चलाना कानूनी अपराध है। उन्होने स्वंय सेविकाओं द्वारा बनाये गये पोस्टर्स व स्लोगन्स की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनायें दीं।
प्रथम इकाई की प्रभारी डा0 नीता गुप्ता ने कहा कि जीवन अनमोल है युवा वर्ग अति उत्साह में तेज वाहन न चलायें। जनपद की राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी डा0 रीता ने कहा कि आप राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय वाक्य मैं नहीं आप को सार्थक करते हुए सदैव दूसरों को जन जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुक करते रहें। उन्होने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुनीता ठाकुर, प्रज्ञा अग्रवाल, प्रीति कुमारी, शिप्रा अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं। मुकेश कुमार का विशेष सहयोग रहा।