एनकेबीएम जी में 16 जून को होगी शिक्षा शास्त्र की प्रयोगात्मक परीक्षा

0
11

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। एनकेबीएमजी पीजी कालिज चन्दौसी मे शिक्षा शास्त्र विषय की बी0ए0 प्रथम सेमिस्टर संस्थागत छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा 16 जून 2022 को होगी। सभी छात्रायें उक्त दिनांक को सुबह नौ बजे तक महाविद्यालय में अनिवार्य रुप से उपस्थित हो जायें। यह सूचना महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल तथा शिक्षा शास्त्र प्रभारी डा0 सुमिता शर्मा द्वारा प्रदान की गयी है।