सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में एनसीसी प्रभारी मेजर डा0 सोनिया बिन्द्रा के संयोजन तथा नेतृत्व में बी तथा सी प्रमाणपत्र की परीक्षा की तैयारी हेतु पाँच दिवसीय कैडर का शुभारम्भ किया गया। पाँच दिन तक चलने वाले इस कैडर में एनकेबीएमजी पीजी कालिज की 105 तथा बीएमजी इण्टर कलिज की 55 एनसीसी कैडिट प्रतिभाग करेंगी। कैडर में 9 यू0पी0 गल्र्स बटालियन मुरादाबाद से आये सूबेदार एस0सी0 नायडू तथा सीएचएम मौहम्मद मुमताज सभी कैडिट्स को परीक्षा का प्रशिक्षण देंगे। जिसमें संबधित विषयों जैसे ड्रिल, फ्लैग मार्च, खुली लाइन, राइफल ड्रिल, तेज चल, धीरे चल, स्काउट ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, एफसीबीसी की तैयारी आदि पाट्यक्रमानुसार पूर्ण करायी जायेगी। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी ने सभी कैडिट्स को एनसीसी की प्रतिज्ञा दिलवायी गयी।

इस कैडर में मुख्य बिन्दु परीक्षा की तैयारी तो है ही एक अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु सभी छात्राओं को आत्म निर्भर बनाने तथा स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना भी है। जिससे उनमें पूर्ण आत्म निर्भरता, आत्मविश्वास विकसित हो और वह सभी समाज को भी लाभ प्रदान कर पायें। प्राचार्या महोदया ने सभी एनसीसी कैडिट्स को कैडर प्रारम्भ होने की शुभकामनायें देते हुए कठिन अभ्यास व कठिन परिश्रम करने के लिये प्रेरित किया। एनसीसी प्रभारी डा0 सोनिया बिन्द्रा ने ने सभी कैडिट्स को पूर्ण महनत व लगन से पढ़ाये जा रहे पाठ्यक्रम कोै सीखने के लिये प्रेरित किया।

लेफ्टिनेंट पूजा सक्सैना ने सभी कैडिट्स को कैडर की शुभकामनायें दीं। कैडर में एसयूओ अदिति शर्मा, काजल, अंजलि, संजना रस्तोगी, सिम्पल जोशी, प्रीति, श्विानी, कविता, अनुकृति शर्मा, ज्योति राजपूत, आरती, रेशम, सलोनी, सुहानी, अबनी शर्मा, शिवानी, कशिश,़. प्राची व अजय कुमार का सहयोग रहा।