एन0के0बी०एम०जी० डिग्री कॉलेज में शंखनाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता

0
20


चंदौसी (संभाल )एन0के0बी०एम०जी० डिग्री कॉलेज में आज दिनांक 03.02.2023 को संगीत विभाग मेंविभागीय गतिविधियों के अन्तर्गत शंखनाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारम्भ सर्वप्रथम माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 अलका रानी अग्रवाल संगीत विभाग प्रभारी, प्रो० सोनिया बिन्द्रा निर्णायक मण्डल में प्रथम प्रो० संगीता गोयल द्वितीय प्रो० अर्चना कुमारी तथा प्रवक्ता कु० अंजली मिश्रा द्वारा कियागया। सरस्वती जी पूजन के उपरान्त सरस्वती वन्दना का गायन कु० खुशबू, क्रु० कोमल, कु० मान्या अग्रवाल, कु० संध्या व कु० मुस्कान किया गया। तत्पश्चात् विभाग प्रभारी ने प्राचार्या जी
को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। निर्णायक मण्डल का स्वागत अंजली मिश्रा ने स्मृति चिन्ह देकर किया। कार्यक्रम को आरम्भ करने की अनुमति प्राचार्या जी से लेकर प्रतियोगिता के नियमों को प्रतिभागियों के लिए विस्तृत रूप से बताया गया। शंखप्रतियोगिता में तथा शंखएक सुषिरवाद्य के अन्तर्गत संगीत में गाया – बजाया जाता है, तथा शंख बजाने के लाभ और शंख एक सुषिरवाद्य है, इसकी विस्तृत आख्या संगीत विभाग प्रभारी प्रो० सोनिया बिन्द्रा द्वारा प्रस्तुत की। तत्पश्चात माइक का संचालन कु० मान्या अग्रवाल द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में निम्न प्रतिभागियों कुo रति शर्मा, कु० जुही, कु० अम्बिका, कु० गुंजन आदि ने
प्रतिभाग किया। इनमें से प्रथम कु० मान्या अग्रवाल द्वितीय कु० गुंजन शर्मा तृतीय कु० रति शर्मा व प्रोत्साहन पुरस्कार कु० अम्बिका ने प्राप्त किया । अन्त में निर्णायक मण्डल सभी
छात्राओं को शुभाशीष प्रदान किया। महाविद्यालय की प्राचार्या