सम्भल/चन्दौसी (आलोक शर्मा /राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के मुरादाबाद गेट एफ0आर0 रोड पर स्थित डा0 राकेश च् ौ धरी के पुराने क्लीनिक पर रविवार को च् ौ धरी फिजियोथेरेपी एण्ड रिहेबीलिटेशन सेंटर का शुभारम्भ एस0डी0एम0 चन्दौसी महेश प्रसाद दीक्षित ने मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर किया।
इससे पूर्व डा0 सुधा च् ौ धरी व डा0 राकेश च् ौ धरी ने बुके देकर मुख्य अतिथि एस0डी0एम0 चन्दौसी का जोरदार स्वागत किया। जिसके उपरान्त फीता काटने से पूर्व मुख्य अतिथि ने भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया तथा पुष्प अर्पित किये।
सेंटर को संचालित करने वाले डा0 फैज खान, डा0 राकेश च् ौ धरी व डा0 सुधा च् ौ धरी ने मुख्य अतिथि को सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं एवं उपकरणों के वारे में पूरी जानकारी दी तथा उनका अवलोकन करवाया। जिन्हें जानकर मुख्य अतिथि एस0डी0एम0 चन्दौसी ने डा0 राकेश च् ौ धरी के प्रयासों तथा सेंटर की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर के बीचों बीच खुले इस सेंटर से नगरवासी निश्चित रुप से लाभान्वित होगें। सेंटर नगर के बीचोंबीच होने के कारण हर तरफ के लोगों के लिये सुविधाजनक रहेगा तथा वह किसी भी समय आराम से सेंटर पहँुचकर इसमें मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं तथा स्वंय को चुस्त दुरुस्त रख सकते हैं।
डा0 फैज खान ने बताया कि फिजियोथेरेपी तथा रिहेबीलिटेशन एक ऐसी प्रक्रिया है। जिसके द्वारा अनेक असाध्य रोगों आदि से छुटकारा पाया जा सकता है। इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।