एबीसी किड्ज मांटेसरी ने चिड़ियों के लिये की दाना पानी की व्यवस्था

0
15

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के स्टेशन रोड स्थित एबीसी किड्ज मांटेसरी स्कूल की ओर से स्कूल संचालिका संगीता भार्गव के संयोजन में चिड़ियों के लिये दाना पानी की व्यवस्था की गयी।

कार्यक्रम आयोजिका संगीता भार्गव ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरु हो गया है। इस मौसम में सभी के लिये पानी बहुत ही आवश्यक है। मनुष्य तो प्यास लगने पर स्वंय लेकर पानी पी सकता है। लेकिन पक्षी पीने के लिये स्वंय पानी नहीं ले सकते।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्कूल की ओर से नगर के अलग अलग स्थानों पर पक्षियों के लिये दाने तथा पानी की व्यवस्था की जा रही है।

        स्कूल की ओर से कोतवाली, फुब्बारा चैक, पंजाबी काॅलोनी दरगाह, रायसत्ती मन्दिर, रोडवेज मंदिर, गुरुद्वारा तथा एबीसी मांटेसरी स्कूल प्रांगण आदि में पक्षियों के लिये दाना डाला गया तथा मिट्टी के कूंडों में शीतल पानी रखा गया। स्कूल का लक्ष्य कम से कम नगर के 50 स्थानों पर इसी प्रकार पक्षियों के लिये दाना पानी रखना है।

संगीता भार्गव ने कहा कि धीरे धीरे पक्षियों की अनेक प्रजातियां लुप्त होती जा रही हैं। जिसके मुख्य कारणों में से एक वनों का कटाव है। साथ ही पक्षियों के लिये उचित भोजन तथा पानी की व्यवस्था न होना भी इसका कारण है। इसलिये उनके स्कूल के माध्यम से आज यह कार्य किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की सभी शिक्षिकाओं का सक्रिय सहयोग रहा।