सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के स्टेशन रोड स्थित एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल में स्कूल संचालिका संगीता भार्गव के संयोजन में इंडोर गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को म्यूजिकल चेयर, कैरम, लूडो आदि खेल कराये गये। गेम्स संयोजिका संगीता भार्गव ने बताया कि बच्चों के लिये जितना जरुरी पढ़ाई है उतने ही जरुरी गेम्स भी हैं। गेम्स से बच्चों के शरीर में ऊर्जा का प्रवाह होता है तथा उनकी मांसपेशियां मजबूत होती हैं। आज हमारे देश के बच्चे तरह तरह के खेलों में भाग लेकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस प्रतिभा को बढ़ाने के लिये हमें अपने बच्चांे अभी से तैयार करना होगा तभी वह आगे चलकर इन खेलों के माध्यम से देश का नाम रोशन करेंगे। मंगलवार को एबीसी स्कूल में कराये गये गेम्स में बच्चों ने म्यूजीकल चेयर का जमकर आनन्द उठाया। इसके अतिरिक्त उन्होने कैरम, लूडो आदि गेम्स भी खेलकर अपना मनोरंजन किया
दिव्या, नेहा, शालू, अंकिता, प्रिया, काजल, इशिता, प्रियांशी, पायल, निशा, बुशरा, मंतशा, मुस्कान, छवि, नीतू, मोहिता, शिवानी, यशी आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।