एबीसी मांटेसरी की शायना ने ताइक्वांडो में जीता स्वर्ण पदक

0
7

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के स्टेशन रोड स्थित एबीसी मांटेसरी स्कूल की छोटी सी छात्रा शायना गोयल ने अमरोहा में आयोजित सेकिंड इण्टर डिस्टिक ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपने विद्यालय के साथ साथ अपने जिले का भी नाम रोशन किया है। शायना के चैम्पियनशिप जीतकर चन्दौसी लौटने पर स्कूल संचालिका संगीता भार्गव ने उसे तथा उसके स्कूल कोच अंकुश राणा को बधाई दी।

         उन्होने बताया कि अंकुश राणा पिछले चार वर्षों से एबीसी मांटेसरी स्कूल के बच्चों को ताइक्वांडो सिखा रहे हैं तथा समय समय पर होने वाली प्रतियोगिताओं में विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। स्कूल की समस्त शिक्षिकाओं ने भी शायना गोयल को उसकी इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।