एबीसी मांटेसरी में धूमधाम से मनायी गयी गांधी जी व शास्त्री जी की जयन्ती

0
22

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के स्टेशन रोड स्थित एबीसी किड्ज मांटेसरी स्कूल में महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती धूमधाम के साथ मनायी गयी।

स्कूल संचालिका संगीता भार्गव ने बच्चों को बताया कि महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1860 को पोरबन्दर में हुआ था। गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचन्द गांधी था। गांधी जी हमारे राष्टपिता हैं। इन्होने हमें अहिंसा का मार्ग अपनाने के लिये प्ररित किया।

           दिव्या मैम ने बच्चों को बताया कि इस दिन लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म हुआ था जो कि भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने। बच्चों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर फूलमालायें तथा पुष्प अर्पित किये।

इसके साथ ही प्रोग्राम का समापन हुआ। प्रोग्राम में दिव्या, शालू, नेहा, अंकिता, निशा, प्रिया, प्रियांशी, पायल, काजल, अर्शी आदि शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।