सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के स्टेशन रोड स्थित एबीसी किड्ज मांटेसरी स्कूल में स्कूल संचालिका संगीता भार्गव के संयोजन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर राजस्थान से आये हरीश कुमार ने अनुपयोगी सामग्री, रंगीन कागजों से बच्चों को तरह तरह की सुन्दर आकृतियां बनाना सिखाया।
उन्होने बच्चों को बेकार कागजों द्वारा कबूतर, ताजमहल, नाचती हुई गुड़ियां, कुतुबमीनार, गुलाब का फूल एवं मोर आदि बनाना सिखाया। बच्चों ने बड़े उत्साह से इन चीजों को बनाना सीखा।
कार्यक्रम में संगीता भार्गव ने बच्चों को बताया कि आज के वर्तमान आधुनिक युग में जहां बच्चे केवल इलेक्टोनिक खिलौने तथा उपकरणों का प्रयोग करते हैं तथा अपनी सांस्कृतिक कलाओं को भूलते जा रहे हैं ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम बहुत जरुरी एवं उपयोगी हैं। इन कलाकृतियों से हम अपने घरों को बहुत सरल तथा सस्ते साधनों से सजा सकते हैं। बच्चों ने कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया तथा कहा कि वह घर जाकर भी इन कलाकृतियों को बनायेंगे। कार्यक्रम में दिव्या, नेहा, अंकिता, प्रिया, प्रियांशी, बुशरा, अर्शी, मुस्कान, श्वेता आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।