एबीसी मांटेसरी में समारोह आयोजित कर किया गया नववर्ष का स्वागत

0
54

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के स्टेशन रोड स्थित एबीसी मांटेसरी स्कूल में स्कूल संचालिका संगीता भार्गव के संयोजन में समारोह का आयोजन कर नववर्ष 2023 का स्वागत धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चे सुन्दर सुन्दर परिधानों में सजकर आये थे। शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों को पासिंग द पार्सल, म्यूजिकल चेयर आदि गेम्स खिलाये।   

       कार्यक्रम आयोजिका संगीता भार्गव ने बच्चों को बताया कि नया साल आने वाला है लेकिन इसी के साथ कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। लेकिन हमें इससे घबराना नहीं चाहिये बल्कि इससे बचाव के लिये सावधानियां रखनी चाहिये। सभी कक्षाओं की शिक्षिकाओं ने अपने अपने क्लास के बच्चों के साथ जमकर डान्स किया तथा बच्चों को उपहार आदि दिये।

कार्यक्रम में शालू, दिव्या, निशा, प्रिया, प्रियांशी, अंकिता, नेहा, अर्चना, काजल, इशिता, अर्शी, बुशरा, श्वेता, सरिता, सिमरन, यशी, सोनल, दिया भारद्वाज, रक्षा, निकिता, छवि, मंतशा, बोक्सी, नीरज, आध्या अग्रवाल, मीनू भारती आदि का सहयोग रहा।