सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के स्टेशन रोड स्थित एबीसी किड्ज मांटेसरी स्कूल में स्कूल संचालिका संगता भार्गव के संयोजन में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों के मध्य बंधनबार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्कूल के बच्चों को हर एक्टीविटी में भाग लेने के लिये प्रेरित करना तथा उनके अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करना था। प्रतियोगिता में बच्चों ने कागज, गत्ते, ऊन आदि से एक से एक सुन्दर बंधनबार बनाये।
प्रतियोगिता में अदविक, स्वधा, परिधि, आध्यांत, अर्नव, मरियम प्रथम स्थान पर रहे। रितिका, अगन्या, नवीला, वान्या, अरिकेत, अनुष्का, अभिज्ञान द्वितीय तथा अविका, द्यर्वी, माधव, ग्रंथ, प्रियल, आराध्या अग्रवाल व अन्विता तृतीय स्थान पर रहे।
आयोजन में नेहा, प्रिया, अंकिता, श्वेता, दिव्या, पायल, इशिता, प्रियांशी आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।