सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के स्टेशन रोड स्थित एबीसी मांटेसरी स्कूल में स्कूल संचालिका संगीता भार्गव के स्टेशन रोड स्थित भार्गव भवन में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरु का जन्म दिन बाल दिवस के रुप में अत्यंत धूमधाम से बाल मेला लगाकर मनाया गया।
जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि भावना भार्गव ने नेहरु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजिका संगीता भार्गव ने बच्चों को बताया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु को बच्चों से बहुत प्यार था तथा बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरु कहकर पुकारते थे। इस कारण से उनके जन्म दिन 14 नवम्बर को बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। उन्होने कहा कि बच्चों के चाचा नेहरु को लाल गुलाब का फूल बहुत पसंद था। वह जो भी कपड़े पहनते थे उसमें लाल गुलाब का फूल जरुर लगाते थे।
बाल मेले में स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों के लिये खाने पीने की चीजों के स्टाल लगाये गये थे। इनमें प्रमुख रुप से भेलपूरी, दही पापड़ी, जैम ब्रैड, मक्खन ब्रैड आदि के स्टाल शामिल थे। जिनपर जाकर बच्चों ने अपनी मनपंसद चीजों का लुत्फ उठाया। शिक्षिकाओं ने बच्चों को रिंग फेंकना, पानी में रखी कटोरी में सिक्का डालना आदि गेम्स भी खिलाये।
मेले में बच्चों ने जमकर डांस भी किया। कार्यक्रम में दिव्या, निशा, अंकिता, नेहा, काजल, सोनल, प्रिया, प्रियांशी, इशिता, छवि, यशी, मोहिता, अर्शी, हुमा, मंतशा, बुशरा, बोशकी, अर्चना, मीनू, आद्या आदि शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।