सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के स्टेशन रोड स्थित एबीसी मांटेसरी स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये मेडीकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के दो जाने माने डाक्टर्स ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया।
नगर की जानी मानी दंत रोग विशेषज्ञ डा0 तन्वी अग्रवाल ने बच्चों के दांतो का परीक्षण करने पर पाया कि कुछ बच्चों के दांतों में कीड़ा लगा हुआ है तथा कुछ बच्चों के दांत अधिक चाॅकलेट व मिठाई खाने से खराब होने लगे हैं। उन्होने बच्चों को अधिक चाॅकलेट व मिठाई न खाने का तथा रात को सोने से पहले नियमित रुप से ब्रश करने का परामर्श दिया।
नगर के जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ डा0 कपिल गुप्ता ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने पर पाया कि कुछ बच्चों को खांसी तथा जुकाम की शिकायत है। उन्होने बच्चों के अािभावकों को बताया कि बदलते हुए मौसम में यह आम बात है। आइसक्रीम आदि ठंडी चीजें खाने से खांसी जुकाम की शिकायत हो जाती है।
उन्होने बच्चों से ज्यादा ठंडी चीजों के खाने से परहेज रखने को कहा। कैम्प के समापन के बाद दोनों डाक्टर्स ने स्कूल में मां दुर्गे के पांचवे स्वरुप माता कात्यायनी का पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में दिव्या, प्रियांशी, निशा, मोहिता, अर्चना, रुपाली, बुशरा, मंतशा, हुमा, फरीन, पिंकी, यशी, नियति, भावना, प्रिंसी, नीरज आदि शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।