एबीसी मांटेसरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे

0
7

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के स्टेशन रोड स्थित एबीसी मांटेसरी स्कूल में स्कूल संचालिका संगीता भार्गव के संयोजन में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। संगीता भार्गव ने बच्चों को बताया कि प्रत्येक वर्ष 8 मई को मदर्स डे मनाया जाता है। एक बच्चे के लिये उसकी संपूर्ण दुनिया उसकी मां होती है। भारत हो या कोई अन्य देश हर कोई मां के निस्वार्थ प्रेम और लगाव को अच्छे से समझता है। मां तो हर रोज किसी न किसी तरह से अपने प्यार को दिखा देती है लेकिन मदर्स डे वह खास दिन होता है जब बच्चे मां के प्रति अपने प्यार को महसूस कराने के लिये खास प्रयास करते हैं। उन्होने कहा कि मां भगवान का दूसरा रुप है।

         इस अवसर पर बच्चों ने अपने छोटे छोटे हाथों से अपनी मां के लिये मदर्स डे के सुन्दर सुन्दर काडर्स बनाये। जिन्हें वह 8 मई की सुबह अपनी अपनी मम्मियों को देकर उन्हें मदर्स डे की बधाई देंगे। कार्यक्रम में दिव्या, शालू, निशा, बुशरा, मंतशा, हुमा, नीरज, फरहीन, छवि, नित्या, अर्शी, रुपाली, प्रियांशी, नेहा, मुस्कान, यशी, अर्चना, मोहिता, शिवानी, रिंकी, खुशबू, आध्या आदि श्क्षििकाओं का सहयोग रहा।