एबीसी मांटेसरी स्कूल में मनाया गया विश्व जल दिवस

0
13

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के स्टेशन रोड स्थित एबीसी मांटेसरी स्कूल में स्कूल संचालिका संगीता भार्गव के संयोजन में विश्व जल दिवस मनाया गया। विदित हो कि सन 1993 से हर साल 22 मार्च को पूरी दुनिया में ताजे पानी के महत्व को समझाने के लिये विश्व जल दिवस मनाया जाता है। विश्व जल दिवस का मुख्य उद्देश्य सतत विकास लक्ष्य प्राप्त करना है। इसमंे 2030 तक सभी के लिये स्वच्छ जल एवं स्वच्छता शामिल है।

       आज से कुछ सालों पहले तक छोटे से छोटे गाँव में नदी तालाब दिखाई पड़ते थे, जो कि आज सूखते जा रहे हैं। इसका कारण कहीं न कहीं हम मनुष्य ही हैं। स्वच्छ जल के संरक्षण के लिये तथा सूखे की समस्या के हल के लिये विश्व जल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम आयोजिका संगीता भार्गव ने पानी की बर्बादी को रोकने तथा बच्चों को पानी का महत्व समझाने के उद्देश्य से स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। उन्होने बच्चों को समझाया कि पानी हमारे लिये कितना आवश्यक है। पानी के बिना हम एक दिन भी जीवित नहीं रह सकते।

बच्चों ने चित्र बनाकर उसमें सुन्दर सुन्दर रंग भरकर अपनी चित्रकला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होने यह भी प्रतिज्ञा ली कि हम पानी को बर्बाद नहीं करेंगे। जितनी आवश्यकता होगी उतना ही पानी प्रयोग करेंगे। अंत में संगीता भार्गव ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।