सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के स्टेशन स्थित एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल में स्कूल संचालिका संगीता भार्गव के संयोजन में तीन दिवसीय नृत्य प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन एलकेजी और यूकेजी के बच्चों द्वारा अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम आयोजिका संगीता भार्गव ने बच्चों को बताया कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को अन्य सहगामी क्रियाओं में भी पूर्ण क्षमता के साथ भाग लेना चाहिये। क्योंकि यह सहगामी क्रियायें ही छात्रों को समूह में अपना स्थान बनाने तथा उनके अन्दर होने वाले डर एवं झिझक को समाप्त करती हैं।
प्रतियोगिता में बच्चों ने नृत्य के साथ साथ आवश्यक उपकरणों का प्रयोग भी करके अपने नृत्यों को और ज्यादा मनोहारी बनाया। निर्णायक मण्डल में विधि गोयल तथा शीतल सूरी शामिल थीं।
बुद्धवार को हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सांची, रुद्रांस, नयन इशा, जानवी व कियारा रहे। द्वितीय स्थान पर शिव, जपनूर, अंशिका, गौरी, वैष्णवी, तेजस्वी व अनय तथा तृतीय स्थान पर सांई, संख्या, इकांशि, धनक, कनन, युवराज, शानवी, समृद्धि व एंजलिका रहे। आयोजन में छवि, मोहिता दिव्या, छवि, मोहिता, यशी, शिवानी, सोनल, अर्शी, बुशरा, शालू आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।