एबीसी मांटेसरी स्कूल मे रंग खेलकर बच्चों ने मनायी होली

0
16

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के स्टेशन रोड स्थित एबीसी मांटेसरी स्कूल में होली का त्योहार धूमधम से मनाया गया। स्कूल के समस्त बच्चे रंग बिरंगी पोशाको में पिचकारियां तथा रग गुलाल लेकर स्कूल संचालिका संगीता भर्गव के आवास भार्गव भवन पहुंचे। जहां उन्होने रंग गुलाल आदि से जमकर होली खेली।

स्कूल शिचिकाओं ने भी बच्चों का पूरा साथ दिया। उन्होने भी बच्चों के साथ होली खेलकर माहौल में मस्ती के रंग घोले।

            इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजिका संगीता भार्गव ने बच्चों को बताया कि होली का पर्व फाल्गुन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग पुराने द्वेष भाव भूलकर भाईचारे के साथ एक दूसरे को रंग लगाते हैं तथा गले मिलते हैं।

शिक्षिकाओं ने बच्चों को विभिन्न खेल भी खिलाये। होली खेलने के बाद बच्चों ने पूल लंच किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।