सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एसएम कालिज में विशेष कुमार पाण्डेय असिस्टेंट प्रोफेसर अंगे्रजी विभाग द्वारा बी0ए0 प्रथम वर्ष द्वितीय सेमिस्टर की अंग्रेजी विषय रीडिंग इन इंग्लिश पोएटी की सहसम्पादित पुस्तक का विमोचन प्राचार्य डा0 हेमन्त सक्सैना द्वारा किया गया। विशेष कुमार पाण्डेय ने पुस्तक की रुप रेखा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डा0 हेमन्त कुमार ने पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पुस्तक विद्यार्थियों के साहित्यिक दृष्टिकोण को विकसित करने में सहायक होगी।
डा0 ए0पी0 सिंह मुख्य नियंता एसएम कालिज ने कहा कि साहित्यिक दृष्टिकोण को विकसित करने के लिये विद्यार्थियों को जिस मूल्यपरक पुस्तक की आवश्यकता होती है उसके सभी गुंण इस पुस्तक में विद्यमान हैं। डा0 अर्चना अग्रवाल अध्यक्ष अंग्रेजी विभाग ने कहा कि अंग्रेजी का शिक्षण तभी सफल हो पाता है जब विद्यार्थियों को विषय का ज्ञान सरलता से हो सके। इस दिशा में विशेष कुमार पाण्डेय की कर्तव्यपरायणता प्रशंसनीय है। इस अवसर पर डा0 ए0के0 अस्थाना, डा0 दीप कुमार श्रीवास्तव, डा0 जितेन्द्र कुमार, डा0 अजय प्रकाश, डा0 नीरज मलिक, डा0 नरेन्द शर्मा, डा0 प्रदीप कुमार, डा0 सुनील कुमार गुप्ता, डा0 मीनाक्षी सागर, लोकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। प्रोग्राम का संचालन डा0 सूरज शर्मा ने किया।