एस0एम0 कालिज की निधि चैधरी व अंकित कुमार ने किया विश्वविद्यालय में टाॅप

0
40

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन 9456611022, 9012678922)। नगर के एसएम कालिज की छात्रा निधि चैधरी व छात्र अंकित कुमार ने एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के सत्र 2020-21 में सर्वोच्च स्थान पाने का गौरव हासिल किया है।

उनकी इस सफलता पर कालिज के प्राचार्य डा0 दानवीर सिंह ने दोनों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में यथासम्भव सहयोग एवं मार्गदर्शन का आश्वासन भी दिया। प्राचार्य ने बताया कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस सत्र में अभी तक नौ मैडल प्राप्त किये हैं तथा अन्य प्रतियोगिताओं में भी मैडल प्राप्त होने की प्रबल संभावना है। इस अवसर पर प्राचार्य के साथ डा0 अरविन्द बहादुर सिंह, डा0 प्रवीण कुमार व स्टाफ के अन्य लोग उपस्थित रहे।

       अंकित कुमार सुपुत्र राधे लाल ने 79.58 प्रतिशत अंकों के साथ एमएससी रसायन विज्ञान में विश्वविद्यालय टाॅप किया है। निधि चैधरी सुपुत्री राजवीर सिंह ने 84 प्रतिशत अंकों के साथ एमएससी गणित में विश्वविद्यालय टाॅप किया है।