सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एस0एम0 डिग्री कालिज के गणित विभाग में विभागाध्यक्ष डा0 एस0सी0 वाष्र्णेय के संयोजन में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजनम के जन्म दिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बी0एससी0 व एम0एससी0 गणित के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपने अपने विचार व्यक्त किये।
एम0एससी0 फाइनल की छात्रा विभूति वाष्र्णेय ने रामानुजनम के जीवन पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला। शिवानी गुप्ता ने उनकी शिक्षा के वारे में तथा सौम्या शर्मा ने उनके जीवन के वारे में बताया। कार्यक्रम में कमल किशोर, मशाहिद हुसैन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर गणित विभागाध्यक्ष डा0 एस0सी0 वाष्र्णेय, डा0 एन0के0 शर्मा, उत्कर्ष राठौर, निधि वाष्र्णेय आदि उपस्थित रहे।