सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। ए एम वर्ल्ड स्कूल में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। समारोह के दौरान स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों का स्वागत उनके अध्यापको व 11वीं कक्षा के छात्रों द्वारा स्वागत धुन के साथ फूल देकर किया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर श्री अनूप मंगल गविशी मंगल व प्रधानाध्यापक श्री कुलदीप सिंह जी के द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम का संचालन पीयूष व प्रियांशी ने किया स फेयरवेल पार्टी मे 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के पुराने फोटो दिखाये गए जो पल उन्होंने स्कूल के प्रांगण मे बिताए। 11 वीं कक्षा के द्वारा छात्र. छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। 12 वीं कक्षा के छात्रों ने स्कूल व अध्यापकों के प्रति अपने प्रेम व भावनाओ को शायरी कविता के माध्यम से प्रकट किया।
इन कार्यक्रमों के अलावा सीनियर्स के लिए विभिन्न प्रकार के फन गेम्स भी करवाए गए । सुन्दर व रंग बिरंगे परिधानों से सजे छात्रो की चहल पहल से सारा स्कूल परिसर गूंज उठा। इसके अलावा कक्षा 11वीं के छात्रों द्वारा कक्षा 12वीं के छात्रों को विभिन्न ज्पजसमे दिए गए । छात्रों की प्रतिभा और प्रर्दशन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत कई विजेताओं का चयन किया गया और उन्हें गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया। मिस फेयरवेल के रूप में दीपांशी मिस्टर फेयरवेल के रूप में सार्थक अरोरा को चुना गया।
स्कूल की ओर से 12वीं कक्षा के छात्रों को स्मृति चिन्ह भी दिए गए। डायरेक्टर श्री अनूप मंगल गविशी मंगल स्कूल प्रिंसिपल श्री कुलदीप सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि निरन्तर प्रयास कठिन परिश्रम व अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्र. छात्राओ को परीक्षा मे धैर्य लगन व मेहनत के साथ सर्वोतम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया व आशीर्वाद दिया। अन्त मे स्कूल द्वारा समस्त विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए लंच का आयोजन किया। कार्यक्रम मे डायरेक्टर श्री अनूप मंगलए गविशी मंगलए प्रिंसिपल श्री कुलदीप सिंह व समस्त स्टाफ मौजूद रहा