ए0एम0 वल्र्डस्कूलमेंधूमधामसेमनायागयाक्रिसमसडे

0
46

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। मेरी क्रिसमस जिंगल बेल जिंगल बेल और कैरोल की मधुर ध्वनि के साथ नगर के ए0एम0 वल्र्ड स्कूल में क्रिसमस डे अत्यंत धूमधाम के साथ मनाया गया।

बच्चों ने प्रभु यीशू के जन्म नाटक की आकर्षक प्रस्तुति दी। जिसमें बच्चों ने मरियम, जोसेफ, स्वर्गटूल, परियों, चरवाहों, राजा तथा नन्हे यीशू का रुप धारण किया। इस अवसर पर फैंसी परिधान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए बच्चों ने मरियम, ईसा मसीह, सांता क्लाॅज आदि बनकर शांति का संदेश दिया। रेल पर बैठकर आये सेंटा क्लाॅज को देखकर बच्चों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। सेंटा क्लाॅज ने बच्चों को उपहार भी बांटे।

      स्कूल टीचर्स ने भी सांता क्लाॅज का रुप धारण कर बच्चों को मास्क, उपहार तथा टाफियां बांटी। स्कूल प्रबंधक अनूप मंगल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ईसा मसीह एक महान व्यक्ति थे जिन्होने समाज को प्यार तथा इंसानियत की शिक्षा दी। माहेश्वरी ने बच्चों को आपस में प्रेम और भाईचारे से रहने की नसीहत दी।

स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने बताया कि सांता जीवन में खुशियां तथा उपहार लेकर आता है तथा हमारे चेहरे व आंखों की खुशियां सहेज कर ले जाता है। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।