सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन, 9456611022, 9012678922)। नगर के मौलागढ़ स्थित ए0एम0 वल्र्ड स्कूल में वार्षिकोत्सव अत्यंत धूमधाम एवं भव्यता के साथ मनाया गया।
देर रात तक चले इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजपाल सिंह उपजिलाधिकारी चन्दौसी, स्कूल संस्थापक कृष्ण गोपाल मंगलम, स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप मंगल आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर किया।
सभी अतिथियों का बैज लगाकर तथा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वार्षिक उत्सव को मनोरंजकता तथा भव्यता प्रदान की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आगाज शिव तांडव तथा छोटे छोटे बच्चों द्वारा नृत्यमयी स्वागत गीत से की गयी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुएकर्ण पर आधारित नाटक, कोरोना काल की भयावह स्थिति, एसिड अटैक, आॅन लाइन क्लासेस, आप की अदालत, उर्दू मुशायरा, कव्वाली, काॅमेडी एक्ट, पेरेन्ट्स डे आदि की सजीव प्रस्तुतियां स्कूल के बच्चों द्वारा दी गयीं।
सुप्रसिद्ध गायिका लता मेंगेशकर को बच्चों ने उनके गाये सदाबहार गीतों पर नृत्यों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। दर्शकों ने इन सभी प्रस्तुतियों पर तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
छोटे बच्चों का चक धूम धूम गीत पर डिस्को डांस, अपना हर दिन ऐसे जियो और भांगड़ा तथा नयनाभिराम नृत्यों की प्रस्तुतियां भी दर्शकों द्वारा खूब सराही गयीं। छात्र अर्पण ने अपनी सुरीला आवाज में गीत गाकर दर्शकों का दिल जीता।
राजस्थानी गीत पर धमाकेदार सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला को अंजाम तक पहुंचाया गया। हिमांशी शर्मा व इशिका के आकर्षक, सफल व सधे हुए संचालन ने कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाये। स्कूल प्रबंधक अनूप मंगल तथा मुख्य अतिथि राजपाल सिंह ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इनमें छात्र छात्राओं की प्रतिभा के साथ साथ उनकी टीचर्स की मेहनत व लगन भी साफ परिलक्षित होती है।
उन्होने छात्र छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के टिप्स भी दिये। स्कूल के मेधावी तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया। स्कूल प्रबंध अनूप मंगल ने मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राजपाल सिंह को टोकन आॅफ लव प्रदान कर उनका आभार व्यक्त किया।
अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने सभी अभिभावकगण, शिक्षकगण, विद्यार्थियो, अतिथियों आदि का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी टीचर्स, शिक्षणेत्तर स्टाफ, कर्मचारीगण एवं समस्त ए0एम0 वल्र्ड परिवार का सराहनीय योगदान रहा।