ए0एम0 वल्र्ड स्कूल हुआ वार्षिक रिपोर्ट कार्ड्स का वितरण

0
9

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के मौलागढ़ स्थित ए0एम0 वल्र्ड स्कूल में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड्स का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। जिसमें क्लास नौ व ग्यारह के बच्चों को परीक्षाफल वितरित किया गया तथा मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार व मैडल देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार पाने वाले बच्चों में नर्सरी में शायना जुबैर, एलकेजी में अनन्या सिंह, श्री मल्होत्रा, यूकेजी में मरियम खान, तनिष्क खुराना, क्लास एक में आयशा, अनायशा, दृष्टि, क्लास दो में रेयांश गोले, पूर्वी, क्लास तीन में आरव चैहान, दीक्षा सैनी, यजुर बिश्नोई, क्लास चार में अर्थव अग्रवाल, सक्षम, कृति, वंश, क्लास पांच में आविषा गोयल, ईशान गुप्ता, अरहम, क्लास छै में कनिष्क शर्मा, नैन्सी राघव, अविका गुप्ता, क्लास सात में विभा चैधरी, शिवम, महि सिंह, क्लास आठ में भव्य वाष्र्णेय, अनुष्का, प्रांजल भारती, क्लास नौ में संस्कृति अरोरा, दक्ष अग्रवाल, अन्या, क्लास ग्यारह में पीयूष कुमार, सलोनी गुप्ता शामिल थे।

       इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक अनूप मंगल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा पुरस्कार पाने वाले बच्चों को बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।