सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर से सटे हुए आटा गांव के कंपोजिट विद्यालय के बच्चों को प्रधानाध्यापिका चयनिका वाष्र्णेय बस द्वारा एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर बबा मस्तराम घाट अनूपशहर व हरि बाबा बांध ले गयीं।
स्टूडेंट पुलिस कैडिट प्रोग्राम के अंतर्गत इस भ्रमण की बस को चैकी इंचार्ज सुन्दरलाल ने विद्यालय आटा से अनूपशहर के लिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों ने अनूपशहर में बाबा मस्तराम घाट पहुंचकर सबसे पहले गंगा स्नान किया तथा वहां के प्राकृतिक वातावरण में जल के महत्व को समझा व मेले में खरीदारी की।
इसके बाद बच्चों को महादेव जी के मंदिर ले जाया गया जहां उन्हें अध्यात्म की जानकारी दी गयी। भोजन करने के बाद बच्चों को हरि बाबा के आश्रम पर बांध दिखाने के लिये ले जाया गया। यहां पर बच्चों ने बांध के महत्व को समझा तथा मेले में पकौड़ी व शीतल पेय का आनन्द लिया। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में पहली बार किसी विद्यालय के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के लिये बाहर गये थे।
बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। शाम 5 बजे बच्चों को बस द्वारा वापिस विद्यालय लाया गया। इस प्रोग्राम में रुपा रस्तोगी, भावना, मीना कुमारी, ज्योति, अनुज कुमार, सुमित कुमार, अरविन्द कुमार तथा विनोद कुमार गुप्ता आदि का सहयोग रहा।