यूपी न्यूज़ भारत –: सर्व समाज जागरूकता अभियान भारत एवम महापुरुष स्मारक समिति तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आर्थिक आधार पर आरक्षण के लिए ३०वर्षो तक संघर्ष करने वाले अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम सर्व समाज जागरूकता अभियान भारत के राष्ट्रीय संयोजक कवि माधव मिश्र को सीता रोड स्थित श्री महावीर आश्रम (श्री रघुनाथ आश्रम के सामने ) पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वर्णो को १०प्रतिशत आर्थिक आधार पर आरक्षण बरकरार रखने पर पगड़ी पहनाकर ,शाल उड़ाकर फुलमालाओ से सम्मानित किया गया।इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि माधव मिश्र ने कहा कि पहले २०१९में भारत सरकार ने इसे लागू किया , अब सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगने के बाद सवर्णों को १०प्रतिशत आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलता रहेगा।यह समाज के द्वारा मेरे आंदोलनों में समर्थन का परिणाम है। संगठन के द्वारा चाहे सभा,सम्मेलन,रैली,धरना प्रदर्शन सभी शांतिपूर्ण तरीके से किए गए।यह मेरे द्वारा समाज के लिए निश्वार्थ किए गए कार्यों का परिणाम है। तहसील, जिले, प्रदेशों,देश में ५जनवरी २०१०का जंतर मंतर दिल्ली में धरना देकर महामहिम राष्ट्रपति, तत्कालीन प्रधानमंत्री को ज्ञापन देना हो या फिर २०१६ में सर्व समाज के द्वारा आर्थिक आधार पर आरक्षण के लिए प्रधानमन्त्री के कार्यालय फार्म भरवाकर भिजवाना हो सभी आंदोलन अहिंसक तरीके से किए।३४ वर्ष पहले एक सभा में बदायूं में आवाज उठाई। जिसके लिए बाद में वैश्य, क्षत्रिय, कायस्थ ,मुस्लिम समाज तक के फार्म भरवाकर समर्थन में प्रधानमन्त्री के दिल्ली कार्यालय डाकखाने से पार्सल द्वारा भिजवाये। सफलता के लिए धैर्य की आवश्यकता होती है। सभी धर्मो के प्रतिनिधियों एवम समाज का भरपूर समर्थन मिला।जो व्यक्ति किन्ही कारणों से आंदोलनों में नहीं आ सका उसने फोन पर कहा आ नहीं पा रहा हूं मन से मेरा समर्थन स्वीकार करे। दिल्ली हो हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित तेरह प्रदेशों के जंतर मंतर दिल्ली के धरना एवम सभाओं में जुटे और पार्टीयों भा, ज पा,कांग्रेस, ब स पा ने २०१४के चुनावी घोषणा पत्र में आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की बात को शामिल किया। सरकार केंद्र में बी जे पी की आई हमारे आंदोलन चलते रहे और २०१९में भारत सरकार ने आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया। हमने कभी भी किसी के आरक्षण को समाप्त करने की बात नहीं की यही कहा कि गरीब सवर्ण में भी है इन्हें भी आर्थिक आधार पर आरक्षण दो। आप सबके द्वारा किया गया सम्मान उन सब का सम्मान है जिन्हें इसका लाभ प्राप्त होगा। मेरे सामाजिक कार्यों में सफलता मेरे प्रति आपके द्वारा प्रेम स्नेह, सहयोग के कारण मिली है। मुझे आप सबके द्वारा जो सम्मान दिया गया है मेरे साथ नीव की ईंट की तरह रहे सभी साथियों को समर्पित करता हूं। आप सभी का बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूं। सम्मान समारोह की अध्यक्षता योगेश कुमार शर्मा (महाराज), व्यवस्थापक नगर अध्यक्ष पंडित सच्चिदानन्द शर्मा, संचालक पंडित बृजेंद्र प्रसाद तिवारी, पूर्व बैंक मैनेजर दिनेश चंद्र गुप्ता,पूर्व गन्ना सोसाइटी चेयरमैन रवेन्द्र पाल सिंह, प्रदेश संरक्षक हरद्वारी लाल मिश्रा, पूर्व प्रवक्ता देवेंद्र प्रसाद शर्मा, हरिओम शर्मा, प्रेमचंद गुप्ता( टाल वाले), शिव ओम अग्रवाल, श्री मति भावना गुप्ता, पुजारी अमरनाथ पाठक, डॉक्टर विजय कुमार शंखधार, एन के शर्मा, अरुण कुमार सक्सेना, नरेंद्र कुमार रस्तोगी, पूर्व प्रधान वेदराम मौर्य,जिला संगठन मंत्री विवेक मिश्र, आकाश शर्मा, विमल शर्मा, विवेक शंखधार, संतोष पाराशरी, चंद्रभान शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए कवि माधव मिश्र के संघर्ष की भूरी भूरी प्रशंसा की।