कायस्थ महासंगम महिला मोर्चा के शिविर में 200 लागों का हुआ टीकाकरण

0
88

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। कायस्थ महासंगम महिला मोर्चा जिला संभल के तत्वाधान तथा जिलाध्यक्ष संगीता सक्सैना के संयोजन में संयुक्त चिकित्सालय चन्दौसी के सहयोग से नगर के घटियागेट स्थित बाबूराम सरस्वती इण्टर कालिज में कोविड वैक्सीनेशन के शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर को सफल बनाने के लिये जिलाध्यक्ष संगीता सक्सैना ने अपनी पूरी टीम के साथ कई दिन तक मलिन बस्ती घटियागेट में घूम घूम कर लोगों को जागरुक किया तथा कोविड टीकाकरण के लिये प्रेरित किया। जिसके फलस्वरुप शिविर में 18 प्लस आयु वर्ग के 110 तथा 45 प्लस आयु वर्ग के 90 अर्थात कुल 200 लोगों ने टीकाकरण करवाया।

      टीकाकरण शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रथमा बैंक के रिटायर्ड मैनेजर अश्वनी सक्सैना ने फीता काटकर किया। महासंगम की ओर से उन्हें टोकन आॅफ लव देकर सम्मानित किया गया। शिविर में सुबह से ही टीकाकरण के लिये लोगों का हुजूम उमड़ा जोकि शिविर के समापन तक बदस्तूर जारी रहा। शिविर की सफलता से कायस्थ महासंगम महिला मोर्चा जिला सम्भल काफी उत्साहित दिखाई दिया। उनके पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि वह कारोना के प्रति लोगों को जागरुक करने एवं टीकाकरण करवाने के लिये प्रेरित करने के अपने मिशन में कामयाब रहे। उनकी संस्था आगे भी ऐसे ही जनहित के कार्यों में सदैव अग्रणी रहेगी।

टीकाकरण के लिये संयुक्त चिकित्सालय की टीम में काउन्सलर गिरिजा शंकर जोशी उर्फ गौरव जोशी, रुपम, चंचल, पूनम आदि शामिल थे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संगीता सक्सैना, नगर अध्यक्ष मनोरमा सक्सैना, शालिनी सक्सैना, अचला सक्सैना, रचना सक्सैना, आस्था सक्सैना आदि उपस्थित रहे।