चंदौसी (सम्भल)(प्रवेश चौहान) ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्विद्यालय बरेली के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा चंदौसी के मॉडल पब्लिक कॉलेज में मास्क बैंक शुभारंभ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरोना योद्धा एवं प्रथम सेवक श्री बाबू राम भारती( सफाई कर्मी ) ने फीता काटकर मास्क बैंक का शुभारंभ किया । प्रथम सेवक श्री भारती ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना सम्भल द्वारा उनको यह आतिथ्य प्रदान करने के प्रति आभार व्यक्त किया और स्वयंसेवकों के कोविड – 19 महामारी से सुरक्षा के लिये जनहित में किये गये इस कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की । श्री भारती ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कोविड-19 में किए जा रहे कार्य को हम रोजाना पढ़ते और सुनते रहते हैं । आज राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शुरू किए गए मास्क बैंक का लाभ आमजन को पहुंचेगा ।इसके लिए संपूर्ण राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार उत्तर प्रदेश को उन्होंने बधाई दी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक श्रोती ने कहा कि यह अपने आप मे अनूठा कार्यक्रम है हमारे सफाई सेवक स्वच्छ भारत की नींव है । उनका सम्मान देश की स्वच्छता सेवा का सम्मान है । इनके कर कमलों से किया गया मास्क बैंक उद्घाटन सम्पूर्ण राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार उत्तर प्रदेश के लिए सम्मान की बात है । राज्य सम्पर्क अधिकारी डॉ. अंशुमाली शर्मा जी ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनपद सम्भल के सभी कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवकों द्वारा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए अनेक सराहनीय जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है,जिसमें मास्क बैंक का शुभारंभ विशेष सराहनीय है । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस वी एन श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यक्रम को धरातल पर यथार्थ रूप से उतारने के लिये डॉ सोमपाल सिंह , डॉ. रीता व चौधरी ज्ञान सिंह विशेषकर बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में विश्विद्यालय के सभी नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल (बदायूँ) , डॉ प्रीति पांडे (मुरादाबाद), डॉ धनन्जय सिंह (बिजनौर) , डॉ रामकुमार (रामपुर) , डॉ विमल शर्मा(बरेली) ,डॉ शबाना साज़िद (शाहजहांपुर) , डॉ पीयूष कुमार (अमरोहा) ,डॉ नरेन्द्र कुमार (पीलीभीत) , राजकीय महाविद्यालय सम्भल की प्राचार्या डॉ प्रभा शर्मा , डॉ अनुपम स्वामी पेनेलिस्ट के रूप में तथा ऑफलाइन मॉडल एजुकेशन कॉलेज के प्रबन्धक डॉ. अशोक यादव , डॉ. अमोल कंचन आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
मास्क बैंक में जनपद सम्भल के विभिन्न महाविद्यालयों राजकीय महाविद्यालय सम्भल, एम.जी.एम कॉलेज,सम्भल, एन. के.बी.एम.जी.कॉलेज ,एस. एम.कॉलेज चन्दौसी , बहजोई महाविद्यालय बहजोई,मॉडल एजुकेशन कॉलेज, मुलायम सिंह यादव कॉलेज मैथरा के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. अनुपम स्वामी,अनुभा गुप्ता,मीनाक्षी सागर,नीता गुप्ता,शीतल व गीता वार्ष्णेय के नेतृत्व में स्वयंसेवकों मो.अशहर,कु.ज्योति रानी,आकांशा,अहमद,अमित कुमार,अशोक,करणवीर,ह्रदयेश, अदिति वार्ष्णेय,सलोनी कश्यप , संगम , प्रज्ञा शर्मा , मोनिका,एकता, मंजू उपाध्याय, मुस्कान,तान्या वार्ष्णेय, मानसी वर्मा , रश्मि आदि द्वारा 5000 से अधिक मास्क जमा किये गए । कार्यक्रम का संयोजन विश्विद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सोमपाल सिंह व जनपद की राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी डॉ रीता द्वारा किया गया । अंत में डॉ सोमपाल सिंह द्वारा ऑनलाइन व प्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।