सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर की गाइड्ज ने गाइड कमिश्नर संगीता भार्गव के नेतृत्व में गंगा दशहरा के अवसर पर जगह जगह मटके रखकर शर्बत व फलों का वितरण किया। चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों ने न केवल ठंडा शर्बत पीकर अपनी प्यास बुझाई वरन अपने घरवालों के लिये भी बोतलों में भरकर ठंडा शर्बत ले गये।
इस सामाजिक कार्य को लोगों ने खूब सराहा। शर्बत पिलाने वालों में निशा, शबेनूर, रुपाली, छवि, अर्चना, मार्शा, अंकिता, यशी, इशिता आदि शामिल थीं।