गाइडेंस काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेंट सैल ने किया कैम्प का आयोजन

0
16

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में छात्राओं के कैरियर से संबधित सलाह एवं परामर्श हेतु गाइडेंस काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेंट सैल द्वारा एक कैम्प का आयोजन प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल के निर्देशन में किया गया। जिसका शुभारम्भ प्राचार्या जी ने फीता काटकर तथा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया।

कार्यक्रम आयोजिका डा0 नीता गुप्ता ने प्राचार्या तथा समिति की सभी सदस्याओं का बैज लगाकर स्वागत किया। इस कैम्प में बीए, बीएससी, एमए, बीएड तथा एमएड की छात्राओं ने भाग लिया।

       प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं को आॅनलाइन फार्म भरने तथा वेवसाइट के विषय में जानकारी दी। उन्होने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि छात्राओं के कैरियर संबधी समस्याओं तथा शंकाओं के निराकरण हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिये।

छात्राओं शिल्पी, मुस्कान, खुशबू, सुरभि भारद्वाज, स्वाति वाष्र्णेय, यशी शर्मा आदि ने कैरियर से संबधित प्रश्न पूंछे। जिनका समाधान कार्यक्रम समिति की प्रभारी डा0 नीता गुप्ता तथा सदस्याओं डा0 अमिता चैधरी, डा0 शिखा बंसवाल तथा डा0 रेनु गुप्ता द्वारा संतोषजनक रुप से किया गया।

अंत में जीसीपी सैल प्रभारी डा0 नीता गुप्ता ने प्राचार्या जी का धन्यवाद व्यक्त करने के साथ बताया कि इस कैम्प का आयोजन प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन डा0 शिखा बंसवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति की सभी सदस्याओं तथा रोहताश का सहयोग रहा।