प्रवेश चौहान
चंदौसी सीता रोड स्थित श्री गीता सत्संग महिला मंडल ने हरियाली तीज के अवसर पर पाश्चात्य सभ्यता से दूर करने तथा भारतीय संस्कृति, सामाजिक चेतना तथा धर्म से जुड़ने के लिए एक युवा सत्संग महिला मंडल का भी गठन किया ।
इस अवसर पर श्री गीता सत्संग महिला मंडल तथा युवा महिला मंडल ने भगवान श्री कृष्ण के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया हरियाली तीज के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन सावन के गीतों पर प्रस्तुति देकर , नृत्य, तंबोला ,1 मिनट गेम तथा लकी ड्रा के द्वारा किया गया महिलाओं ने सावन की मल्हार गाय , नृत्य की नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दिया इस दौरान Teej queen
प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें महिला मंडल की तथा युवा महिला मंडल की। के सिर सजा। महिलाओं ने सावन महीने में आने वाली हरियाली तीज के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम में महिलाओं ने एक दूसरे को हरियाली तीज की बधाई दी गेम्स में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया महिलाओं को कार्यक्रम के समापन पर रिटर्न गिफ्ट देकर विदा किया गया है।
युवा महिला मंडल की निमिषा अग्रवाल ,शिवि अग्रवाल ,भारती, नैना, रिशु, शिखा ,रेखा, रितु, दीक्षा, कामना, सोनम ,सोनल ,निधि ,सुमेधा ,श्वेता आदि उपस्थित रहे। ।