सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के मनिहार चैक सीतारोड स्थित ग्लोबल हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस व नववर्ष के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किये गये।
सर्वप्रथम स्कूल के बच्चों तथा टीचर्स आदि ने सुसज्जित क्रिसमस टी तथा प्रभु ईसा मसीह के चित्र के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर खुशहाली के लिये प्रार्थना की।
इसके उपरान्त बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में गीत, संगीत तथा नृत्य के माध्यम से न केवल अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की वरन जमकर मस्ती भी की।
स्कूल की ओर से सभी बच्चों को उपहार बांटे गये। सभी बच्चों ने पूल लंच का भी आनन्द लिया।
इस आयोजन में स्कूल संचालिका प्रतिज्ञा वाष्र्णेय, प्रधानाचार्य के0जी0 गुप्ता तथा टीचर्स राखी शर्मा, नैना गुप्ता, भारती वाष्र्णेय, अंजलि वाष्र्णेय, वंशिका दक्ष, खुशबू बंसल, शिवांगी गुप्ता, अनम मुश्ताक, हिमांशी अग्रवाल, पारस गुप्ता, नेहा सक्सैना, पंकुल दिवाकर, फरहत जहां, आयुषि वाष्र्णेय आदि का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका भारती वाष्र्णेय ने किया।