सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के सीता रोड मनिहार चैक स्थित ग्लोबल हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में छोटे बच्चों की फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सम्मिलित होने के लिये बच्चे विभिन्न प्रकार की मनमोहक पोशाकों में सजधज कर आये थे तथा स्कूल के मंच पर जलवे बिखेर रहे थे।
बच्चों ने अपनी नृत्य प्रस्तुतियों तथा कैटवाॅक से सभी का मन मोहा। विभिन्न प्रकार के खेलकूद में भी बच्चों ने बढ़चढ़ कर उत्साह पूर्वक भाग लिया।
बच्चों की पोशाक, हाव भाव, उनकी सक्रियता तथा रैम्प पर कैटवाॅक के आधार पर मिस्टर एण्ड मिस फ्रैशर का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में शशि नन्दन तथा निवेदिता रस्तोगी शामिल थे। विजयी प्रतिभागियों को चमचमाता हुआ क्राउन पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरान्त आयोजित पार्टी में सभी बच्चों ने सम्मिलित होकर पेटीज, आइसक्रीम, शीतल पेय आदि का लुत्फ उठाया। सभी बच्चों को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस आयोजन में विद्यालय की अध्यक्ष शशि नन्दन, संचालिका प्रतिज्ञा वाष्र्णेय, प्रधानाचार्य के0जी0 गुप्ता तथा राखी शर्मा, नैना गुप्ता, भारती वाष्र्णेय, अंजलि वाष्र्णेय, वंशिका दक्ष, खुशबू बंसल, शिवांगी गुप्ता, अनम मुश्ताक, विष्टी कालरा, हिमांशी अग्रवाल, पारस गुप्ता, गौरी वाष्र्णेय, नेहा सक्सैना आदि टीचर्स का सहयोग रहा।