सम्भल/चन्दौसी (आलोक शर्मा)। नगर के सीता रोड स्थित ग्लोबल हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में होली का उत्सव पूर्ण मस्ती के साथ उल्लास पूर्वक मनाया गया। बच्चों के साथ साथ स्कूल शिक्षिकाओं ने भी होली की मस्ती में डूबकर जमकर धमाल मचाया। बच्चों तथा शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को रंग तथा गुलाल से सराबोर करते हुए होली खेली तथा एक दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई दी।
बच्चों ने होली के गीतों पर नयनाभिराम नृत्य प्रस्तुतियों के साथ साथ अन्य आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दीं। स्कूल प्रांगण को बच्चों द्वारा बनायी गयी रंग बिरंगी रंगोलियों, झालरों तथा गुब्बारों से सजाया गया था।
कार्यक्रम की आयोजिका तथा स्कूल संचालिका प्रतिज्ञा वाष्र्णेय वाष्र्णेय ने बच्चों को कैमिकल युक्त तथा घातक रंगों का प्रयोग न करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर निवेदिता रस्तोगी, राकेश हर्ष वर्धन एडवोकेट, अशोक अग्रवाल आदि ने भी अतिथिगण के रुप में उपस्थित रहकर बच्चों के साथ गुलाल की होली खेलकर उनका उत्साह वर्धन किया। बच्चे भी अतिथिगण तथा अपनी शिक्षिकाओं के साथ गुलाल की होली खेलकर बहुत ही प्रफुल्लित एवं उत्साहित नजर आये। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल संचालिका प्रतिज्ञा वाष्र्णेय, प्रधानाचार्य के0जी0 गुप्ता तथा शिक्षिकाओं राखी शर्मा, नैना गुप्ता, भारती वाष्र्णेय, अंजली वाष्र्णेय, वंशिका दक्ष, खुशबू बंसल आदि का सराहनीय योगदान रहा।